Noida Supertech Twin Towers Demolition की खबरें हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई हैं और अब ऐसा लग रहा है कि 28 August ही वो दिन होगा जिस दिन ये Twin Towers गिराए जाएंगे. Twin Towers को गिराने के काम में Noida Authority की मदद Edifice Engineering अपनी पार्टनर फर्म Jet Demolition के साथ मिलकर कर रही है लेकिन बड़ा सवाल ये है कि इन टावर्स के साए में बनी supertech emerald court का क्या होगा जो गिराए जाने वाले टावर्स से महज़ 9 मीटर की दूरी पर है. ऐसे में Uncut ने Towers गिराए जाने से पहले सुनी पास की सोसाइटी में रहने वाले लोगों की दिक्कतें और फिर इन दिक्कतों के जवाब दिए Edifice के Engineer Utkarsh Mehta ने. Bhupinder Soni द्वारा तैयार की गई Uncut की Exclusive Ground Report में जानिए कैसे गिराए जाएंगे Noida Supertech Twin Towers.