News Strike- चुनाव आए पास तो Shivraj singh chouhan को आई vindhya-mahakaushal की याद! ऐसे बढ़ाएंगे कद

The Sootr 2022-08-26

Views 152

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की चौथी पारी में सीएम के सामने कैबिनेट विस्तार को लेकर लंबे समय से नामों को लेकर उलझन बनी हुई है, क्योंकि मंत्रिमंडल में खाली चार पदों पर कई विधायकों की निगाहें टिकी हुई हैं. पिछली बार मंत्रिमंडल विस्तार में सीएम शिवराज के करीबी कई विधायक मंत्री नहीं बन पाए थे। जो अब फिर से मंत्री पद की उम्मीद लगाए बैठे हैं. इनमें राजेंद्र शुक्ला, रामपाल सिंह, संजय पाठक अजय विश्नोई, नागेंद्र सिंह, रमेश मेंदोला, गिरीश गौतम, पारस जैन, प्रदीप लारिया, गायत्री राजे पवार सहित अन्य कई विधायकों के नाम हैं. फिलहाल सबसे ज्यादा मंत्री ग्वालियर चंबल से हैं, यहां हर दूसरा विधायक मंत्री है, जबकि विंध्य और महाकौशल में सबसे कम मंत्री हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार विंध्य और महाकौशल से मंत्री बनाए जा सकते हैं जबकि मालवा-निमाड़ को भी मौका मिलना तय माना जा रहा है.
#ShivrajGovernmentCabinetExpansion #waitingmla #Malwa-Nimar #Chambal #Mahakaushal #NewsStrike #Harish Diwekar

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS