गणेशोत्सव पर वैसे तो पूरे शहर में पांच हजार से ज्यादा पंडाल लगे हैं। लेकिन मिल क्षेत्र में इस समय आस्था की गंगा बह रही है। रमेश मेंदोला मित्र मंडल द्वारा गोल स्कूल नंदानगर में स्थापित किए गए गणेशजी के आयोजन में आठ दिन में ही साढे़ तीन लाख से ज्यादा भक्त दर्शन करने पहुंच चुके हैं। इतना ही नहीं यहां पर हर शाम होने वाली भोजन प्रसादी को भी ग्रहण किया है। अंतिम दो दिन तो रोज 50-50 हजार लोग दर्शन करने के लिए पहुंचे। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला ने 40 साल पहले इसका आयोजन शुरू किया था। इस आयोजन की पूरी व्यवस्था विधायक मेंदोला और उनके साथ 1500 लोगों की संस्था प्रयास समिति द्वारा संभाली जाती है।