यूपी सरकार (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इन दिनों राज्य में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे का फरमान जारी कर दिया है। हर जिले में प्रशासन सर्वे टीम बनाकर मदरसों में जाकर वहां का निरीक्षण कर रहा है। इसी क्रम में टीम लखनऊ (Lucknow) के नदवा मदरसे (Nadva Madarsa) में भी पहुंची। जहां उन्होंने 12 बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की जिसमें मदरसा प्रबंधन ने भी पूरा सपोर्ट किया। वैसे आपको बता दें कि नदवा मदरसा देश के सबसे बड़े मदरसों में से एक है।
#UPgovernment #Nadvamadarsa #Madarsasurveyteam
lucknow, up government, cm yogi adityanath, cm yogi ordered for the inspection of non recognised madarsas, nadva madarsa lucknow, serve team inspecting madarsas on 12 pointers, madarsa administration, up, opposition puting allegtions on ruling party, doubt on government intentions for inspection of madarsas, total 16,513 madarsas in up, 560 recognised madarsas in up,oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़