सागर, 17 सितंबर। मप्र के सागर जिले में शराब से बर्बाद हो रहे परिवार और पति, बेटों की शराब की लत से परेशान महिलाओं ने अब लाठी उठा ली है। पीडब्ल्युडी मंत्री गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र गढ़ाकोटा के चनौआ और परासरी गांव की महिलाओं ने गुलाबी गैंग की तर्ज पर कमर कसकर शराब और शराबियों के खिलाफ जंग छेड़ दी है। महिलाएं समूह बनाकर दहलीज लांघकर अब सड़क पर हैं और लाठियां लेकर नशेड़ियों और अवैध रुप से गांवों में शराब बेचने वालों को सबक सिखा रही हैं। इनकी दहशत का आलम देखिए कि शराब बेचने वाले दुकानों पर ताला लगाकर भाग रहे हैं।