केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज अपने पंजाब दौरे के दौरान अमृतसर के गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी और जालंधर के दोआबा कालेज में समारोहों में शिरकत की। और बाद में पत्रकारों से बातचीत में आम आदमी पार्टी को घेरते हुये कहा कि आप नेता बेवजह केन्द्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। अगर कोई शराब घोटाला हुआ ही नहीं होता तो शराब कारोबारियों को दिल्ली सरकार पैसा वापिस नहीं देती। उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी है।