शिमला संसदीय चुनाव क्षेत्र के इंचार्ज चमन राकेश आजटा ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह चरमरा चुकी हैं। सरकारी अस्पताल बदहाल हैं। प्रदेश का सबसे बडा अस्पताल आईजीएमसी शिमला भी बदहाल है। जिससे आम आदमी परेशान है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बेहतर स्वास्थ्य सेवा की गारंटी दे रही है। लिहाजा आप को मजबूती देकर ही हालात सुधारे जा सकते हैं।