सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहे एक दावे ने दुनिया भर में सनसनी मचा दी है. ट्विटर पर दावा किया जा रहा है कि चीन की सेना ने तख्तापलट कर दिया है. इस दावे के अनुसार, चीन की सेना ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग को हाउस अरेस्ट कर लिया है और अपनी सत्ता काबिज करने की तैयारी है.
#xijinping #China #housearrest #Twitter #Viral #President #SocialMedia #News #InternationalNews #HWNews