मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ATS ने मध्यप्रदेश के 8 जिलों से 21 पीएफआई के लोगों को हिरासत में लिया गया हैं। पुलिस ने इंदौर,उज्जैन और नीमच से 4-4,राजगढ़ से 3,शाजापुर और श्योपुर से 2-2,गुना और भोपाल से 1-1 व्यक्ति को हिरासत में लिया हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के इंदौर और उज्जैन से गिरफ्तार पीएफआई के सदस्यों से पूछताछ लगातार जारी है। उसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।