जरूरत से ज्यादा बारिश, हद से ज्यादा गर्मी। पिघल कर समंदर में समाते ग्लेशियर। ये वो संकेत हैं...जो क्लाइमेट चेंज को दुनिया की सबसे बड़ी चुनौती होने का एहसास करवाते हैं। बाढ़, बारिश और सूखे के साथ एक और मुद्दा है, जो तबाही का अलार्म बजा रहा है। ये मुद्दा है ज्वालामुखी विस्फोट का। दुनिया भर में ज्वालमुखी लगातार सक्रिय हो रहे हैं। पहाड़ों के गर्भ में तबाही की हलचल सुनाई दे रही है। ऐसा क्यों हो रहा है। क्या बदलता मौसम ज्वालामुखी विस्फोट के संकट को बढ़ाने वाला है ?
#VolcanicEruption #PacificOcean #Volcano