Purvanchal Expressway: यूपी की योगी सरकार जिस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को देखकर... विधानसभा चुनाव में वोट मांगा अब उसकी पोल खुल गई है... लखनऊ से गाजीपुर को जोड़ने वाला पूर्वांचल एक्सप्रेसवे दो दिन से हो रही भीषण बरिश की वजह से धंस गया 22 हजार करोड़ का एक्सप्रेस वे... सड़क के बैठने से करीब 15 फीट लंबा गड्ढा हो गया... देर रात हुए इस गड्ढे में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गुजर रही कार के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है...