पाकिस्तान की टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, टीम इंडिया के खिलाफ जब भी खेलते हैं, टीम इंडिया की जीत में हमेशा रोड़ा बनते हैं. मोदम्मद रिजवान टीम इंडिया के खिलाफ बड़ी-बड़ी पारी खेलने से चूकते नहीं हैं.
#indvspak #t20worldcup #t20worldcup2022 #mohammadrizwan #rohitsharma