प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सीएम शिवराज सिंह चौहान की तारीफ की है। उमा ने ट्वीट कर लिखा-- हमारे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मेरे बड़े भाई शिवराज सिंह ने नशा मुक्ति अभियान का प्रारंभ कल से कर ही दिया। जिस तरह से हुक्का बार लाउंज और नशे के अवैध व्यापार को ध्वस्त कर देने के लिए अधिकारियों को कड़े कदम उठाने का आदेश दिया है, वह अभिनंदनीय है। आपको बता दें कि 2 अक्टूबर को सीएम शिवराज ने प्रदेशव्यापी नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। कार्यक्रम में पूर्व सीएम उमा भारती भी शामिल हुईं थीं।