हीरों के लिए विश्वविख्यात मप्र के पन्ना जिले की धरती इन दिनों खासी मेहरबान हैं। आए दिन लोगों को हीरे मिल रहे हैं। दमोह के प्रहलाद को एक साथ 4 हीरे मिले तो एक सरपंच व शमशेर नाम के शख्स को दो-दो चमचमाते हीरे मिले हैं। इन्हें हीरा कार्यालय में दमकते चेहरे के साथ जमा कराने पहुंचे लोगों ने बताया कि कड़ी मेहतन के बाद तकदीर ने उन्हें हीरे प्रदान किए हैं। पन्ना में लगातार खदानों से हीरे निकल रहे हैं। ऐसा लग रहा है, जैसे यहां हीरों की बारिश हो रही हो। आए दिन गरीब रातो-रात मालामाल हो रहे हैं, बेशकीमती हीरे पाकर लोग फकीर के अमीर बन रहे हैं।