यूं तो हर साल मध्यप्रदेश में गोवर्धन पूजा की जाती है, लेकिन इस बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गोवर्धन पूजा को पर्व को एक अलग अंदाज में मनाया। इस दौरान मुख्यमंत्री भी एक अलग अंदाज में दिखाई दिए। सीएम ने मंजीरा तो बजाया ही साथ में ताशे पर भी हाथ आजमाया। बुधवार को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। साथ ही इस अवसर पर मध्यप्रदेश के 16 नगरीय निकायों में पर्यावरण हितैषी जीवनशैली को आत्मसात करने व परस्पर प्रतिस्पर्धा और रैंकिंग करने के लिए ग्रीन सिटी इंडेक्स का शुभारंभ किया गया। सीएम शिवराज ने बताया कि अंकुर अभियान के तहत पूरे मध्यप्रदेश में लोग 61 लाख से अधिक पौधे अपने जन्मदिन या खुशी के अवसरों पर लगा चुके हैं।