From today, the festival of Chhath Maiya worship and sun worship is starting across the country. This festival is also known as Surya Shashthi. Lord Bholenath is also worshiped on the day of Chhath Puja. The festival of Chhath Puja is kept for health, prosperity and children. This is a 36-hour-long Nirjala fast. It is believed that this fast gives unfavourable fruits. On the day of Kharna, shopping and preparations are made for the worship of the sixth mother. People who observe fast on this day perform puja in the evening in a peaceful environment. There are many strict rules to be followed for making Bhog for Chhath Puja.
आज से देशभर में छठ मैया की पूजा और सूर्य उपासना का महापर्व शुरू हो रहा है. इस त्योहार को सूर्य षष्ठी के नाम से भी जाना जाता है. छठ पूजा के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा भी की जाती है. छठ पूजा का पर्व आरोग्य, समृद्धि और संतान के लिए रखा जाता है. यह 36 घंटे का निर्जला व्रत होता है. मान्यता है कि इस व्रत से अमोघ फल की प्राप्ति होती है.खरना के दिन छठी माता की पूजा के लिए खरीदारी और तैयारी की जाती है। इस दिन व्रत करने वाले लोग शाम को शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा करते हैं। छठ पूजा के लिए भोग बनाने के लिए कई सख्त नियमों का पालन किया जाता है।
#ChhathPuja2022 #KharnaPrasadNiyam