संतान प्राप्ति और संतान के सुखमय जीवन की कामना के साथ यह पर्व मनाया जाता है. स्त्री हो या पुरुष, सभी इस व्रत को को कर सकते हैं. अगर आपके यहां भी छठ पूजा होने वाली है तो सभी पूजा सामग्री पहले ही एकत्र कर लें. जानें इस पर्व में किन सामग्री की जरूरत होती है.
#Chhathpuja #Kharnapujasamagri #Secondday