#HaryanaPanchayatElection #ThirdPhase #SarpanchChunav
चुनाव आयोग ने हरियाणा में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का एलान कर दिया है। हिसार समेत 4 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के लिए मतदान 22 नवंबर और पंच-सरपंच के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। हिसार के अलावा फतेहाबाद, फरीदाबाद और पलवल में पंचायत चुनाव तीसरे चरण में होंगे।