#HaryanaPanchayat #Election #SarpanchChunav
हरियाणा पंचायत चुनाव 2022 के पहले चरण के मतदान शुरू होने से पहले ही 17,347 पंच, सरपंच और पंचायत समिति सदस्य सर्वसम्मति से चुन लिए गए हैं। अब हरियाणा सरकार चुनाव खर्च बचाने पर इन्हें 86.79 रुपए का इनाम देगी। फिलहाल यह पहले चरण के 9 जिलों में बनी सर्वसम्मति का इनाम है। अभी 2 और चरण के चुनाव होने बाकी हैं।