टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस 16 को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। तो इसकी बड़ी वजह छोटू अब्दु रोजिक है। उनकी क्यूटनेस और क्यूट मुस्कान सभी को घायल कर देती है। हर कोई उन्हें देखना चाहता है। चाहे दर्शक हों या परिवार के सदस्य। वो सबका चहेता है। घर की 4-5 लड़कियां भी उनके साथ फ्लर्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। यहां तक कि निमृत कौर अहलूवालिया के साथ मस्ती में उनका नाम भी जुड़ गया है। शो के मेकर्स ने अब्दू की मस्ती का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें सबके प्यार भरी मस्ती करते नजर आ रहे हैं। प्रोमो में अब्दू टीना को अपना फोन नंबर देते है और फोन करने को कहते है। सिर्फ टीना ही नहीं बल्कि निमृत कौर, सौंदर्या और अर्चना को भी अपनी क्यूट बातों से अपना दिवाना बना रहे है।
Bigg Boss 16 , Bigg Boss 16 latest News, Abdu Rozik, Abdu Rozik Funny,Abdu Rozik Tina Dutta, Abdu Rozik nimrit Kaur Ahluwalia, Archana Gautam, बिग बॉस 16, बिग बॉस 16 अपडेट्स, बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट, अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी, ,bigg boss News, bigg boss News in Hindi, Latest bigg boss News, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़,
#biggboss16 #abdurozik #priyankachoudhary