कानपुर के झींझक में रहने वाली सर्वेशा देवी का बेटा खजांची आज पहले दिन स्कूल गया, जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है। ये चर्चा इस लिए हो रही है क्योंकि खजांची का खर्चा यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव उठा रहे है। खजांची नाथ का स्कूल में दाखिला हो गया है। सोमवार को वह रामा इंटरनेशनल स्कूल भी गया। स्कूल से ककहरा सीख कर लौटा तो सर्वेशा ने उसे अपने सीने से लगा लिया।