शिवसेना नेता और पूर्व मंत्री अनिल परब ने आरोप लगाया है कि विधानसभा की अंधेरी पूर्व सीट के लिए होने वाले चुनाव में 'नोटा' पर वोट देने के लिए नोट बांटे जा रहे हैं। उन्होंने यह आरोप मंगलवार को अंधेरी में एक संवाददाता सम्मेलन में लगाया।
#ritujalatake #andherieastbypollelection #uddhavthackeray #eknathshinde