Morena पुलिस ने डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग के दो डकैतों को पकड़ लिया है। पकड़े गए दोनों डकैतों पर दस-दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। मुरैना पुलिस ने इन डकैतों को लोहागढ़ के जंगलों से गिरफ्तार किया है। मुरैना पुलिस अब डकैत गुड्डा गुर्जर की तलाश में जुट गई है।