Morena पुलिस ने डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग के सक्रिय सदस्य रहे ₹10000 के इनामी डकैत कल्ला गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। कला गुर्जर की गिरफ्तारी के साथ ही डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग का पूरी तरह खात्मा हो गया है। कल्ला गुर्जर की गिरफ्तारी शनि पर्वत के जंगल से की गई है। शनिवार की सुबह पुलिस के हाथ यह सफलता लगी है।