#GurmeetRamrahim #SecondSong #DeraSachaSauda
साध्वी यौन शोषण, पत्रकार छत्रपति और रणजीत सिंह की हत्या के दोषी गुरमीत राम रहीम ने अपना एक नया गाना लांच किया है। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक शाह मस्ताना जी महाराज के अवतार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान डेरामुखी ने सोशल मीडिया पर गीत को लांच किया। यूपी के बागपत स्थित डेरा से ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।