गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Election) के लिए बीजेपी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मौजूदगी में बीजेपी चुनाव समिति की मैराथन मीटिंग हुई थी, जिसमें 182 सीटों पर उम्मीदवारों की चर्चा हुई। इस मैराथन मीटिंग के बाद गुरुवार को बीजेपी ने गुजरात चुनावों के लिए 160 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में भाजपा ने कुछ नए चेहरों पर भी दांव लगाया है।
gujarat, gujarat assembly electioN, Gujarat election 2022, gujarat assembly election 2022, gujarat election 2022,bjp, bjp candidate list, gujarat bjp candidate first list, BJP releases first list of candidates, Gujarat election, Gujarat election 2022, BJP candidate listS, hardik patel, bhupendra patel, ahmedabad, gujarat chunav first phase, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#GujaratEletion2022 #BJP #PMModi