#BelgianGirl #Nihang #kapurthala
कपूरथला के एक निहंग युवक की दोस्ती फेसबुक पर बेल्जियम की युवती से होने के बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। फिर क्या था बेल्जियम की युवती सभी बंधन तोड़कर कपूरथला पहुंच गई और पंजाबी निहंग युवक जैल सिंह के साथ सिख रीति रिवाज से शादी कर ली। इतना ही नहीं युवती ने निहंग का बाना पहनकर अमृतपान करके सिख धर्म भी अपना लिया है।