Skin Care Tips: In winter we all like to sit in the sunlight. With this, apart from warmth in the body, we also get Vitamin-D. But even in winter, prolonged exposure to sunlight has a bad effect on our skin. This can also cause skin scorching which is called Sunburn.
सर्दियों में धूप सेंकने से पहले क्या करें, सर्दी में धूप सेंकने से पहले चेहरे पर क्या लगाए , Skin Care Tips: सर्दियों में हम सब धूप (Sunlight) में बैठना पसंद करते हैं. इससे हमें बॉडी में गर्माहट के अलावा विटामिन-डी भी मिलता है. पर सर्दियों में भी धूप के अधिक देर तक संपर्क में रहने से हमारी त्वचा (Skin) पर बुरा असर पड़ता है. इससे स्किन झुलस भी सकती है जिसे सनबर्न (Sunburn) कहते हैं.
#skin #skincare #sunbath