गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi गल Gujarat) गुजरात दौरे पर हैं। उन्होंने अमरेली (Amreli) में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। जाहिर है कि अमरेली जिले की सभी पांच विधानसभा सीटों पर धारी, (Dhari) अमरेली, लाठी,(Lathi) सावरकुंडला (Savar Kundla) और राजुला (Rajula) में जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली थी।
#PMModiInGujarat #Amreli #GujaratElection