#gujaratelection2022 #bharatiyajanataparty #pmmodi
गुजरात में 15वीं विधानसभा का गठन हो रहा है। गुजरात का सियासी सफर बेहद उतार चढ़ाव वाला रहा है। इस रिपोर्ट के जरिये आपको ले चलेंगे 27 साल पहले जब 1995 में केशुभाई पटेल मुख्यमंत्री बने थे। ऐसे यह तस्वीर है 1995 की। केशुभाई पटेल के रूप में गुजरात में पहली बार बीजेपी का मुख्यमंत्री शपथ ले रहा था। इस शपथ ग्रहण समारोह में कई ऐसी हस्तियां मौजूद थीं जो आज अहम पदों पर हैं और कुछ ऐसे लोग भी हैं जो कहीं गुम से हो गये हैं।