जी -20 शेरपा सम्मेलन
उदयपुर. दुनियाभर के मेहमानों की अगवानी के लिए झीलों की नगरी तैयार है। उदयपुर. में 29 देशों के 145 मेहमान रविवार शाम आएंगे। इसी के तहत पिछोला में जेटी पर जवान तैनात किए गए है। सुरक्षा की दृष्टि से पिछोला में पर्यटकों के लिए बोटिंग बंद रहेगी।