कालीन को मजबूत बनाने के लिए उद्यमी भले ही विदेश से ऊन का धागा मंगाते हो, लेकिन जब तक इसमें बीकानेरी चौखला (वैज्ञानिक नाम मगरा) भेड़ की ऊन का मिश्रण नहीं हो जाता तब तक कालीन की चमक फीकी ही रहती है। चौखला नस्ल वाली भेड़ की ऊन से बने चमकदार कालीन की विदेशों में भी खूब डिमांड ह