#Faridabad #SurajkundFair #PakistanEntry
हरियाणा में सूरजकुंड मेले का आगाज 3 फरवरी 2023 से होगा। 36वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला 19 फरवरी 2023 तक चलेगा।हरियाणा पर्यटन विभाग ने इस मेले की शुरुआत 1987 में शुरू की थी। तब से हर साल फरवरी महीने में ये मेला लगता है। इस मेले का मुख्य उद्देश्य है देश के कोने-कोने से सबसे अच्छे शिल्प उत्पादों को एक ही स्थान पर लाना।फरीदाबाद में सूरजकुंज मेले की तैयारियों को लेकर काम शुरू हो गया है।