Elon Musk अब नहीं रहे दुनिया के सबसे rich man, जानिए अब कौन है दुनिया में सबसे अमीर |Good Returns

Goodreturns 2022-12-14

Views 544

Forbes real time billionaires index के मुताबिक, लंबे समय से सबसे अमीर इंसान के तौर पर अपनी पहचान बनाए रखने वाले इलोन मस्क अब नंबर 2 हो गए हैं. जी हां, टॉप 10 बिलेनियर्स की लिस्ट में सबसे बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. Elon Musk अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स नहीं रहे हैं. फ्रांस के दिग्गज कारोबारी Bernard Arnault ने दौलत की रेस में उन्हें पछाड़ दिया है.Arnault 186.5 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. कभी 340 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक इलोन मस्क की जनवरी से अब तक 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा गिरकर 168.5 बिलियन डॉलर हो गई है. हालांकि दोनों की संपत्ति में बहुत ज्यादा फासला नहीं है. ये फासला सिर्फ 5.2 बिलियन डॉलर का ही है.

#Elonmusk #Forbes #BernardArnault

Share This Video


Download

  
Report form