#Fatehabad #Fire #PaddyStraw
फतेहाबाद के अहरवां में भिरडाना रोड पर स्टॉक कर रखी गई धान की पराली की गांठों में भयंकर आग लग गई। सुबह 6 बजे लगी आग पर दोपहर करीब 12 बजे तक भी पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका। आग की सूचना के बाद फतेहाबाद और भूना से फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास करती रहीं।गांठों के पास से बिजली की हाई वोल्टेज की तारें गुजर रही हैं और आशंका है कि तारों में शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारी से आग लगी है।