साल का अंतिम प्रदोष व्रत 21 दिसंबर दिन बुधवार को पड़ रहा है. प्रदोष व्रत कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है, जो भगवान शिव को समर्पित दिन है. साल का आखिरी प्रदोष व्रत खास है, क्योंकि इश दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग योग भी लग रह हैं. ऐसे में भगवान शिव की पूजा-उपासना से मनोवांछित फल की प्राप्ति हो सकती है.
The last Pradosh Vrat of the year is being observed on Wednesday, 21st December. Pradosh Vrat is observed on Trayodashi Tithi of Krishna Paksha and Shukla Paksha, which is the day dedicated to Lord Shiva. The last Pradosh Vrat of the year is special because Sarvartha Siddhi Yoga and Amrit Siddhi Yoga are also being observed on this day. In such a situation, by worshiping Lord Shiva one can get desired results.
#PradoshVrat2022