मध्य प्रदेश के मंत्री मोहन यादव के सीता पर दिए बयान पर राजनीति शुरू हो गई है। अब कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मोहन यादव को बर्खास्त किए जाने की मांग कर डाली। दिग्विजय ने इसको लेकर ट्वीट किया है। पिछले दिनों कारसेवक सम्मान समारोह में नागदा पहुंचे मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने रामायण के कुछ प्रसंगों की व्याख्या आज के जीवन को जोड़कर की। उन्होंने माता सीता के जीवन की तुलना आज की तलाकशुदा महिला की जिंदगी से की थी। दिग्गी ने ट्वीट कर लिखा-हे तथा कथित राम भक्तों, हे बजरंग दल के बाहुबलियों तुम कहॉं छिपे हो?