BJP Jan Akrosh Yatra: कोरोना प्रोटोकॉल का हवाला देकर भाजपा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर सवाल उठा रही है। खुद देश के स्वास्थ्य मंत्री इस संदर्भ में सवाल उठा चुके हैं। एक तरफ BJP जहां कांग्रेस की इस यात्रा पर सवाल उठा रही है लेकिन दूसरी तरफ खुद राजस्थान में चल रही खुद की जन आक्रोश यात्रा (Jan Akrosh Yatra) में कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा रही है।
#PMModi #BJP #Coronavirus #Corona #Covid19 #China #BF7 #CovidVariant #BharatJodoYatra #RahulGandhi #JanAakroshRally #Rules #Restrictions #CovidProtocol #HWNews