साल बदलने के साथ ही जनवरी माह में शुरू हो जाएगा माघ मेला वैसे तो माघ मेले में शाही स्नान के बारे में सभी लोग जानते हैं प्रयागराज के तट पर मनाया जाने वाला यह माघ मेला साधु संतों के साथ साथ तमाम श्रद्धालुओं के लिए भीकिसी महापर्व से कम नहीं है इस शाही स्नान में लोग त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाते हैं जिसके चलते प्रदेश सरकार की तरफ से कानपुर देहात और नगर जो की औद्योगिक नगरी के नाम से जानी जाती है इन जिलों से निकलने वाली सहायक नदियों के माध्यम से औद्योगिक इकाइयों से दूषित तरल बहकर प्रयागराज के संगम में न मिले ।