हिन्दी पंचांग के अनुसार साल के 12 महीने होते हैं। साल का आरंभ चैत्र मास से होता है। नए साल यानी साल 2023 के जनवरी महीने में माघ का महीना आरंभ हो जाएगा। हिन्दू धर्म में वैसे तो सभी महीनों का महत्व है लेकिन माघ माह को स्नान-दान और तप के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। इस माह में सूर्य देव, मां गंगा और श्री हरि विष्णु की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस महीने में पवित्र नदियों में स्नान करने से पुण्य की भी प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं इस साल माघ मास कब आरंभ होगा और इससे जुड़े नियम क्या है जिसका पालन करने से आपको लाभ मिल सकता है।
According to Hindi Panchang, there are 12 months in a year. The year begins with the month of Chaitra. The month of Magh will start in the new year i.e. January of the year 2023. Although all the months are important in Hindu religion, but the month of Magh is considered very important for bathing, donation and penance. In this month Sun God, Maa Ganga and Shri Hari Vishnu are worshipped. It is believed that taking a bath in the holy rivers in this month also brings merit. Let us know when the month of Magh will start this year and what are the rules related to it, following which you can get benefit.
#MaghMonth2023