Sakat Chauth 2023: सकट चौथ 2023 शुभ मुहूर्त । Sakat Chauth Shubh Muhurat । Boldsky *Religious

Boldsky 2023-01-09

Views 1

माघ मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि सकट चौथ के रूप में मनाई जाती है. इसे संकष्टी चतुर्थी, वक्रतुण्डी चतुर्थी, माही चौथ और तिल कुटा चौथ भी कहा जाता है. शास्त्रों में सकट चौथ पर मिट्टी से बने गौरी, गणेश, चंद्रमा की पूजा का विधान बताया गया है. साथ ही इस दिन सकट माता की पूजा भी की जाती है. शब्द सकट का अर्थ है संकट, इस दिन गणपति ने देवताओं का संकट दूर किया था. इस बार सकट चौथ 10 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी. सकट चौथ के दिन माताएं अपनी संतान के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. इस दिन प्रसाद में तिल कुटा बनाने का विधान बताया गया है इसलिए इसे तिला कुटा चौथ भी कहा जाता है

Chaturthi Tithi of Krishna Paksha in Magha month is celebrated as Sakat Chauth. It is also known as Sankashti Chaturthi, Vakratundi Chaturthi, Mahi Chauth and Til Kuta Chauth. In the scriptures, the method of worshiping Gauri, Ganesha, Moon made of clay on Sakat Chauth has been told. Along with this, Sakat Mata is also worshipped. The word Sakat means distress, on this day Ganapati removed the distress of the deities. This time Sakat Chauth will be celebrated on 10 January 2023. On the day of Sakat Chauth, mothers keep a waterless fast for their children and pray for their long life. On this day, the method of making Til Kuta has been told in Prasad, hence it is also called Tila Kuta Chauth.

#SakatChauth2023 #SakatChauthShubhMuhurat

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS