Sakat Chauth Vrat 2021: कब है सकट चौथ 2021, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि | Boldsky

Boldsky 2021-01-29

Views 1

Sakat Chauth Vrat 2021: माघ मास की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी (सकट चौथ) कहा जाता है। इस दिन महिलायें व्रत रखती हैं। इस दिन माताएं अपने पुत्र की सलामती के लिए व्रत रखती हैं। इस बार संकष्टी चतुर्थी 31 जनवरी को होगी। इस दिन तिलकूट का प्रसाद बनाकर भगवान गणेश को भोग लगाया जाता है। इस दिन तिल के लड्डू भी प्रसाद में बनाए जाते हैं। इस दिन माताएं गणेश जी की पूजा कर भगवान को भोग लगाकर कथा सुनती हैं। शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देकर ही गणेश जी का व्रत संपन्न होता है। इस दिन कई जगह तिलकूट का पहाड़ बनाकर उसको भी काटे जाने की परंपरा है। सकट चौथ के दिन गणेश जी के संकटमोचन का पाठ करना अच्छा माना जाता है। सकट चौथ के दिन भगवान गणेश के साथ चंद्रदेव की पूजा भी की जाती है। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं। रात में चंद्रमा देखने पर अर्घ्य देती हैं और पूजा करती हैं। इस दौरान छोटा सा हवन कुंड तैयार किया जाता है। हवन कुंड की परिक्रमा करके महिलाएं चंद्रदेव के दर्शन करती हैं और अपने बच्चों के लिए आशीर्वाद मांगती हैं। जानें सकट चौथ पूजा विधि और शुभ मुहूर्त 2021।

In Hinduism, the Sakat Chauth which falls in the month of Magha has special significance. This year Sakat Chauth will be fasted on 31 January 2021. According to religious beliefs, this fast is considered to be complete only after offering Arghya to the Moon on the day of Sakat Chauth. This day is also known as Sankashti Chaturthi, Sakat Chauth, Vakratundi Chaturthi, Mahi Chauth or Tilakuta Chauth. It is said that keeping this fast gives children longevity.It is believed that the Sakat Chauth fast is considered complete only after offering the Argh to the Moon. In Arghya, honey, roli, sandalwood and roli should be given with mixed milk. In some places, women first eat sweet potato after breaking the fast. Know Sakat Chauth Shubh Muhurat and Puja Vidhi.

#SakatChauth2021 #SakatChauthShubhMuhurat

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS