*कोंच*(जालौन)उरई रोड स्थित मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के स्नातक छात्रों ने उपजिलाधिकारी के के सिंह को एक ज्ञापन देते हुए बताया कि बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क से अधिक शुल्क महाविद्यालय द्वारा ली जा रही है जिसकी शिकायत प्राचार्य व मैनेजमेंट से करने पर कोई भी सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी गयी जबकि विश्वविद्यालय द्वारा जो शुल्क निर्धारित की गई है उतनी ही शुल्क महाविद्यालय द्वारा ली जानी चाहिए छात्रों ने एस डी एम से अवैध ली गयी फीस को विद्यालय से वापिस कराये जाने की मांग की है इस दौरान सुयश पटेल, विकास पटेल, पार्थ रावत ,विशाल यादव ,देवांशु परिहार ,कन्हइया सोनी ,आकाश राठौर ,मुहम्मद साब सहित तमाम छात्र मौजूद रहे।