#FemaleDoctor #Murder #Kurukshetra
कुरक्षेत्र में सोमवार रात सेक्टर-13 स्थित डॉक्टर के क्लीनीक पर लूट के इरादे से 4 बदमाश दाखिल हुए। बदमाशों का महिला डॉक्टर ने विरोध करने की कोशिश की तो उन्होंने उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद वह घर से सामान लेकर फरार हो गए। अतुल अरोड़ा का घर में ही क्लीनिक है।