जरा सोचिए कि आपके सामने 2 भ्रष्टाचार (Corruption charges) के मामले हैं पर आप किसी एक सपोर्ट में खड़े दिखाई देते हैं और दूसरे को अकेला छोड़ देते हैं। ऐसा दोहरा रवैया क्यों? ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला सामना आया है पंजाब (Punjab) से जहां 2 IAS अफसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। लेकिन IAS एसोसिएशन सिर्फ एक के साथ खड़ी दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं जिसके साथ एसोसिएशन खड़ी है उसका केस लड़ने के लिए बाकायदा चंदा तक जुटाया जा रहा है। ऐसा क्यों है, इसकी क्या वजह है ये तो अब तक साफ नहीं हो पाया है लेकिन जो दिखाई दे रहा है वो सबकी समझ से बाहर है।
Corruption charges, IAS, Neelima, Sanjay Popli, Punjab News, Corruption In Punjab, Corruption, IAS Assosiation, Punjab IAS, bureaucracy, IAS officers, भ्रष्टाचार, पंजाब, संजय पोपली, नीलिमा, IAS एसोसिएशन, भगवंत मान, विजिलेंस, Prevention of Corruption Act, IAS Officer Neelima, IAS Officer Sanjay Popli
#PunjabIASCorruption #Neelima #Sanjay Popli