राजस्थान (Rajsthan) में ये साल चुनावी है। सत्ताधारी कांग्रेस (Congress) पार्टी क्या दोबारा अपनी वापसी कर पाएगी ये कहना बहुत मुश्किल है। कांग्रेस के अंदर सचिन पायलट (Sachin Pilot) गुट और अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) गुटों के बीच की कलह किसी से नहीं छिपी है। मुख्यमंत्री पद की महत्वाकांक्षा दोनों पर ही हावी है। ऐसे में सचिन पायलट अब ज्यादा इंतजार करने के मूड में नहीं दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि उन्होंने अपने नेता राहुल गांधी की तर्ज पर ही जनता के बीच जाने का फैसला किया है। सचिन पायलट की यह यात्रा 16 जनवरी से शुरू हो रही है।
#RajsthanElection #SachinPilot #AshokGhalot
Rajsthan Election, Sachin Pilot, Ashok Ghalot, Sachin Pilot Meeting, Sachin Pilot Public Meeting, Rajasthan Politics, Rajasthan News, Rajasthan Congress, INC, Congress Party, राजस्थान चुनाव, सचिन पायलट, अशोक गहलोत, सचिन पायलट जनसभा, राजस्थान कांग्रेस, राजस्थान समाचार, , one india hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज, one india hindi news, वन इंडिया हिंदी न्यूज