Pradosh fast is observed on the Trayodashi date of both the fortnights of every month. Lord Shiva is worshiped on this day and by his grace all wishes are fulfilled. The Pradosh Vrat that falls on a Thursday is called Guru Pradosh. Astrologers say that the glory and importance of Guru Pradosh Vrat of Magh month is very special. Let us know the worship method of Guru Pradosh Vrat.
हर महीने के दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष का व्रत रखा जाता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है और उनकी कृपा से तमाम मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. गुरुवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत को गुरु प्रदोष कहा जाता है. ज्योतिषविदों का कहना है कि माघ मास के गुरु प्रदोष व्रत की महिमा और महत्व बहुत खास होता है. आइए जानते हैं कि गुरु प्रदोष व्रत की पूजन विधि.
#GuruPradoshVrat2023 #PujaVidhi