पिछले 15 महीनों से HEC (Heavy Engineering Corporation) के अधिकारियों और पिछले 12 महीनों से HEC के कर्मचारियों को पगार नहीं मिला है. 13,00 HEC कर्मचारी और अधिकारी इस मुश्किल से गुजर रहे हैं. हालांकि इसकी जानकारी उन्होंने अपने आलाअधिकारियों को दी है. लेकिन इस पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. तंग आकर इन्होंने एक संगठन बनाया है. इस संगठन ने पीएम मोदी, (PM Modi)महामहिम (President of India), चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (Chief Justice of India)और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) को एक ईमेल भी किया है. साथ ही ये फैसला किया गया है कि अब वो अदालत (Court) का दरवाजा खटखटाएंगे. ताकि अदालत उनको उनका हक दिला सके
Heavy Engineering Corporation, Indian Space Research Organization, ISRO, HEC,public sector undertaking,not received their salaries, family members, HEC Officers and Employees Public Welfare Association, Union President, Prem Shankar Paswan,President Draupadi Murmu, Prime Minister Narendra Modi, Chief Justice of India DY Chandrachud, National Human Rights Commission, NHRC, oneindia Hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia Hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#HeavyEngineeringCorporation #IndianSpaceResearchOrganization #HEC #notreceivedtheirsalaries