एमपी की सियासत में चुनावी साल शुरू होते ही सवालों का एपिसोड शुरू हो गया है... मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से दो सवाल पूछे...सीएम ने दूसरा सवाल किसानों के मुद्दे पर पूछते हुए कमलनाथ को झूठा तक कह दिया...जैसा की पिछले कई दिनों से होता आ रहा है शुक्रवार को भी ऐसा ही कुछ हुआ... यहां शिवराज ने सवाल पूछा और करीब 15 मिनट बाद ही कमलनाथ ने ट्वीटर के जरिए इसका जवाब दे दिया... कमलनाथ ने ट्वीट किया- शिवराज जी आज दो सवाल पूछने से पहले यह तो बता देते कि कल सवाल कम पड़ गए थे, यह हिम्मत जवाब दे गई थी।