#shivsena #uddhavthackeray #saamana #bjp #adani #pmmodi
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में प्रधानमंत्री मोदी से लेकर ‘काउ हग डे’ मनाने के आदेश पर तंज किया है। शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के मौके पर ‘काउ हग डे’ मनाने की पहल को एक मज़ाक बताया है। बता दें कि शिवसेना के मुखपत्र सामना में अडाणी मामले कॉम लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर भी कटाक्ष किए गए हैं।